तकीपुर महाविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस।
कांगड़ा – राजीव जसवाल
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रेड रिबन क्लब और सामाजिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस, महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डॉ भगवन दास की अध्यक्षता में मनाया गया।
जिसमें जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध प्रतिभावान अधिवक्ता राहुल धनोटिया ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रो अमन बालिया ने उनका स्वागत किया।
विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता राहुल धनोतिया ने कानून के विभिन्न पक्षों कानूनी प्रक्रिया, नवनिर्मित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, प्राथमिकी, मौलिक अधिकार, संविधान तथा जनहित की मुकदमेबाजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस आयोजन में छात्र छात्राओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी प्रदर्शित करते हुए मुख्य वक्ता से कानूनी विषयों पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए, जिनका अधिवक्ता मोहदय ने बहुत सार्थकता के साथ संतोषजनक उत्तर दिये। कार्यक्रम के अंत में प्रो विजय कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग से प्रोᵒ प्रीति, प्रोᵒ अश्वनी शर्मा, प्रोᵒ सुरेश, प्रोᵒ लेख राज, प्रोᵒ सुनील कुमार, प्रोᵒ साहिल एवं लाइब्रेरियन सविता, सुदर्शन देवी व गैर शिक्षक वर्ग से आशू कुमार, ओंकार सिंह और योगेश्वर मौजूद रहे।