बाथू की लड़ी में अपनी जान की बाजी लगाकर 3 युवकों को डूबने से बचाया था।
शाहपुर – अमित शर्मा
जिला कांगड़ा की पंचायत ठाकुरद्वारा के छोटे से गांव कमल्याला में पिता कृष्ण सिंह व माता निर्मला देवी के घर जन्मे नरेश कुमार ने दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन’ में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन के हाथों उत्तम जीवन रक्षा सेवा मेडल प्राप्त करके पंचायत को गौरान्वित किया है।
नरेश कुमार वर्ष 2001 में हिमाचल पुलिस ने भर्ती हुए थे तथा वर्ष 2021 में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की शाखा चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर तैनात हुए थे तथा अभी तक वहीं पर बतौर एएसआई तैनात हैं। वर्ष 2023 में पांडवों द्वारा अज्ञातवास के दौरान निर्मित की गई बाथू की लड़ी जवाली में तीन युवकों को अपनी जान की बाजी लगाकर डूबने से बचाया था।
इस सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन’ में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन द्वारा एएसआई नरेश कुमार को उत्तम जीवन रक्षा सेवा मेडल से ही सम्मानित किया गया है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि यह पल मेरे लिए गौरवमयी रहेगा जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। एएसआई नरेश कुमार की माता निर्मला देवी, पत्नी भूपेंद्र कौर व बेटे स्वास्तिक ने भी खुशी व्यक्त की है।