नाका देखकर भागा शराब तस्कर, पुलिस कर्मी के पैर पर चढ़ा दिया कार का टायर
नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
नगरोटा पुलिस ने बुधवार रात को करीब 10 बजे नाके के दौरान एक गाड़ी से 180 बोतल संतरा मार्का देशी शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार एएसआई अविंदर के नेतृत्व में टीम ने नगरोटा सूरियां वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास देहरा-जवाली सडक़ पर नाका लगाया था। इस दौरान एक कार देहरा की तरफ से आई।
पुलिस ने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा तो उसने पुलिस कर्मी के पैर पर ही गाड़ी का पहिया चढ़ा कर रौंदने की कोशिश की और गले से पकड़ लिया। इसके बाद चालक गाड़ी भगाकर ले गया।
घायल पुलिस कर्मी राकेश को तुरंत नगरोटा सूरियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस चौकी भेज दिया। वहीं पुलिस ने करीब आठ किमी दूर अमलेला में उस गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 15 पेटी संतरा मार्का देशी शराब बरामद हुई है।