चम्बा – भूषण गुरुंग
मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनात आउटसोर्स कर्मियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। पिछले दो माह से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते आउटसोर्स कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है।
हैरानी की बात है कि आउटसोर्स कर्मचारियों ने कंपनी से भी गुहार लगाई है, मगर अभी तक वेतन की अदायगी नहीं की गई है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों को उधारी पर समय काटना पड़ रहा है।
मेडिकल कॉलेज चंबा में सिक्योरिटी गार्ड से लेकर ओपीडी और कार्यालयों में सेवाएं दे रहे कर्मचारी आउटसोर्स के तहत नियुक्त हैं। कंपनी की ओर से इन्हें वेतन दिया जाता है। दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि चंबा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था, कार्यालय कर्मी और सफाई व्यवस्था आउटसोर्स के तहत हैं। करीब 500 कर्मचारी इस समय मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में समय पर और नियमित तौर पर वेतन का भुगतान न होने से कर्मचारियों को परेशानियां हो रही हैं। बच्चों की फीस से लेकर घर का खर्च चलाना उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द वेतन का भुगतान किया जाए।
सिक्योरिटी गार्ड यूनियन प्रधान के बोल
मेडिकल कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड यूनियन के प्रधान राज कुमार का कहना है कि सिक्योरिटी गार्डों को दो महीने और अन्य कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इस बारे में प्रबंधन को अवगत करवाया है। उम्मीद है कि जल्द वेतन का भुगतान प्रबंधन करेगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ विशाल महाजन के बोल
चंबा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विशाल महाजन का कहना है कि एसीएफ की तैनाती हो गई है। जल्द ही आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।