अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में औहर की 6 छात्राओं का राज्य स्तरीय पर हुआ चयन

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर, जिला बिलासपुर ने जिला स्तरीय अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में  फुटबॉल मैं अच्छा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पाठशाला पहुंचने पर विजेता छात्राओं का ढोल नगाड़ों  व फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य सिमरो भटनागर ने विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा अन्य बच्चों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक मानसिक भावनात्मक एवं सामाजिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेले अत्यंत आवश्यक है। खेलों को आप अपने करियर के रूप में भी चुनकर आगे बढ़ सकते हो। नशे से बचने एवं मोबाइल फोन से दूर रहने के लिए बच्चों का खेलों से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खेलों के लिए पाठशाला की कुल मिलाकर छह छात्राओं एक छात्र बास्केटबॉल में और पांच फुटबॉल में चयनित होना पाठशाला के लिए गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने पाठशाला के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा कपिल देव ठाकुर एवं समाजसेवी एवं शारीरिक शिक्षक प्रेम ठाकुर को बधाई दी।

स्वागत समारोह के इस अवसर पर पाठशाला प्रबंधन समिति के प्रधान प्रताप ठाकुर तथा अन्य सदस्यों व प्रवक्ता, सुरेखा गौतम, सुनील वर्मा, राजीव, रिंकू सिंह, सेनापाल संधू, गोपाल, प्रवीण शांडिल,  बंसीलाल, नीलम, सरोज शर्मा, संजीव कुमार, अमनप्रीत, अंजना शर्मा, मीना कपिल आदि सभी अध्यापकों ने भी  छात्राओं को  राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर बधाई दी।

पाठशाला की चयनित 6 छात्राएं अब राज्य स्तरीय खेलों में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। वर्ष 2024 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर का खेलों के क्षेत्र में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा इससे पहले भी अंडर 14 खंड स्तरीय खेलों में कबड्डी में विजेता का स्थान प्राप्त किया था तथा अंदर 14 लड़कियों की खेलों में जिला स्तर पर विजेता की ट्रॉफी प्राप्त की थी साथ ही साथ शिवांश राज्य स्तर पर जूडो के खेल में भाग लेकर पाठशाल का नाम रोशन किया।

शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता कपिल देव ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष कुल मिलाकर 14 छात्र एवं छात्राएं  विभिन्न खेलों में  राज्य स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे जिसमें 7 लड़कियां बास्केटबॉल में 5 फुटबॉल में तथा एक लड़का कुश्ती एवं जूडो में तथा एक फुटबॉल में राज्य स्तर की खेलों के लिए चयनित हुआ है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...