नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब द्वारा सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में 111 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सिविल हॉस्पिटल नूरपुर के मेडिकल सुपरिडेंट डॉक्टर दिलवर सिंह ने किया।
संस्था के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने बताया कि आज का रक्तदान शिविर सिविल हॉस्पिटल नूरपुर व पुलिस जिला नूरपुर के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया तथा यह संस्था द्वारा आयोजित 37वां शिविर था। शिविर में 99 पुरुष तथा 12 महिला रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला की ब्लड बैंक की टीम ने डॉक्टर विवेक सिंह के नेतृत्व में ब्लड एकत्रित किया।
शिविर में नूरपुर के उप पुलिस अधीक्षक विशाल वर्मा तथा हॉस्पिटल के डॉक्टरों व स्टाफ ने भी रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि लोगों में रक्तदान के प्रति बड़ा जोश था और सुबह दस बजे से ही लोग रक्तदान करने सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में पहुंचना शुरू हो गए थे। आज के रक्तदान शिविर में जवाली, फतेहपुर तथा इंदौरा क्षेत्र के स्वैच्छिक रक्तवीर भी रक्तदान करने के लिय पहुंचे थे।
राजीव पठानिया ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में हमेशा मरीजों को रक्त उपलब्ध हो, इसके लिए जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला के ब्लड बैंक के सौजन्य से आज का शिविर लगाया गया। राजीव पठानिया ने बताया कि भविष्य में भी जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला के बल्ड बैंक के साथ मिलकर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर डॉक्टर दिलवर सिंह ने सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिय नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया, महासचिव गुलाब सिंह ठाकुर तथा उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।
नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब ने सिविल हॉस्पिटल नूरपुर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर दिलवर सिंह व सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तुषार सैनी तथा समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तुषार सैनी, नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य, हॉस्पिटल का स्टाफ तथा कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।