बग्गा/कुठेड़ – महिंद्र सिंह
आज दिनांक 11-09-2024 को ग्राम पंचायत ङोल मे वृत्त स्तरीय पोषण दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वृत्त पर्यवेक्षिका रंजना पठानियां द्वारा की गई। जिसमें नढोली वृत की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा गांव की महिलाएं उपस्थित रही।
इस शिविर में महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने का महत्व बताया तथा उन्हे पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करवाया। ” हिमाचली तीन रंग के व्यंजन ” की प्रदर्शनी भी लगाई गई।