राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत् समापन 

--Advertisement--

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत् समापन।

बिलासपुर – सुभाष चंदेल 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण में अंडर 19 स्वारघाट ब्लॉक की लडकों की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुर्व मंत्री रामलाल ठाकर ने शिरकत की।

तीन दिन चले इस खेल प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों सहित खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुए मुख्या अतिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए क्योंकि हार जीत सिक्के के दो पहलू है।

जब खिलाड़ी मैदान में उतरता है तो हर खिलाड़ी की यही इच्छा होती है कि वह जीत कर ही मैदान से लौटे परंतु प्रतियोगिता प्रतियोगिता होती है। जिसमें एक की हार और दूसरे की जीत होती है।

हारने वाले को अपनी कमियों का मूल्यांकन करना चाहिए तथा जीतने वाली टीम को अपनी खूबियों को और तराश कर अधिक मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए तभी जीतने वाले आगे बढ़ सकते हैं तथा हारने वाले सबक लेकर पुन: खड़े होकर खेल के मैदान में जीत सकते हैं।

हमारे देश में तथा प्रदेश सरकार खेल कूद गतिविधियों के लिए कई प्रकार की सुविधा आवंटित करती है परंतु बड़े खेद का विषय है कि बहुत सारी छात्र छात्राएं खेलों में कम रुचि दिखाते हैं जबकि मेरा यह मानना है कि खेल विषय स्कूलों में अनिवार्य होना चाहिए क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का होना अति आवश्यक है।

जो माता-पिता यह सोचते हैं की पढ़ाई से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है उनकी सोच से मैं सहमत नहीं हूं। बच्चों में किसी भी क्षेत्र में हुनर हो उसे तराशने का मौका उसे मिलना ही चाहिए।

मुख्य अतिथि ने विजेताओं टीमों को पुरष्कृत भी किया। जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ वोलीबाल में दयोथ विजेता तथा तनबोंल उप विजेता रहा।

कबड्डी में नमोल विजेता और कोठिपुरा उप विजेता, बैडमिंटन में जकात खाना विजेता, दयोथ उप विजेता,खो खो में सवारघाट विजेता नमहोल उप विजेता रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शयाम सिंह ठाकर ने इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने के लिए उन सभी का आभार प्रकट किया जिनोहोने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपने सहोयग दिया

इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति के उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मुख्यातिथि ने बच्चों को अपनी तरफ से 11000 रुपए की राशि दी।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर हकीम हरमिंदर पाल सिंह अमरजीत कौर जिला सचिव कांग्रेस कमेटी गुरदयाल सिंह रणजीत ठाकर एस डी ओ दिनैश गुप्ता ,बहादुर सिंह प्रधान ग्राम पंचायत री, राजकुमारी प्रधान ग्राम टरवाड, हरपाल सिंह मजारी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग दिनेश गुप्ता, एस एम सी प्रधान स्कूल का समस्त स्टॉफ और अन्य स्कूलों के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में गणित दिवस के उपलक्ष पर विशेष सेमिनार का आयोजन

नूरपुर - स्वर्ण राणा  भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस 22...

मंडी के ब्यास सदन में दिव्यांगों को वितरित किए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

मंडी, 21 दिसम्बर - अजय सूर्या  जिला प्रशासन व सामाजिक...