हिमखबर डेस्क
आज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ वन वृत्त धर्मशाला कार्यकारिणी ने मानसून सत्र में विधायक सतपाल सिंह सती के वन रक्षकों के ऊपर दिए बयान की कड़े शव्दों में निन्दा की है।
महासंघ अध्यक्ष संदीप गुलेरिया ने कहा कि एक तरफ वन रक्षक तथा वन विभाग के अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर वनों की रक्षा करते हैं दूसरी तरफ उनके खिलाफ़ ऐसा बयान देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि वन विभाग के कईं वन रक्षक वनों की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया हैं तथा कईं बार उनके साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आती है। उन्हीं के अथक परिश्रम से आज हिमाचल प्रदेश वन क्षेत्र की वृद्धि में अग्रणी है।
ऐसे में विधायक सतपाल सत्ती द्वारा वन रक्षकों तथा अधिकारियों के बारे में ऐसा बयान देना कि वे जंगल कटवाते हैं अत्यंत निंदनीय है, उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर कार्यकारिणी द्वारा भी इसका विरोध होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विधायक महोदय को ऐसे बयान को वापिस लेना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ संगठन प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार रहेगा। उन्होंने राज्य कार्यकरिणी से भी मांग रखी कि इस विषय को राज्य स्तर पर भी उठाया जाए।