विधानसभा सीटों के डी- लिमीटेशन के एवज में चंगर क्षेत्र की पंचायतों को जोड़कर बनाई जाए नई विधानसभा – राणा
डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने डी- लिमीटेशन के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नई विधानसभाओं के गठन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त हुए उन्होंने कहा कि जब भी डी- लिमीटेशन के उपरांत हिमाचल प्रदेश में संख्या के आधार पर नई विधानसभाओं का गठन किया जाए तो ज्वाली विधानसभा जोकि मतों की संख्या के आधार पर हिमाचल में दुसरे नंबर पर है का कुछ भाग काटकर अन्य किसी नवगठित विधानसभा से जोड़ा जाना तह माना जा रहा है।
अतः ऐसी परिस्थितियों में ज्वाली विधानसभा की कोटला बैल्ट की सोलह पंचायतों को काटकर शाहपुर विधानसभा की हारचकियां बैल्ट और कांगड़ा एवं देहरा विधानसभा की चंगर बैल्ट की पंचायतों को जोड़कर एक अलग चंगर विधानसभा के नाम से गठन किया जाए ताकि चंगर क्षेत्र से होनहार जनप्रतिनिधियों को चुनकर विधानसभा में पहुंच कर चंगर क्षेत्र के विकास को लेकर आवाज उठाने का मौका मिल सके।
राणा ने कोटला बैल्ट सहित हारचकियां एवं कांगड़ा और देहरा विधानसभा में पड़ती चंगर क्षेत्र के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से भी अनुरोध सहित आवाहन करते हुए कहा कि चंगर क्षेत्र के विकास केलिए एकजुटता से अपनी अपनी पंचायतों के माध्यम से चंगर क्षेत्र की अलग विधानसभा गठित करने केलिए भी आवाज उठाएं।

