बीएड कोर्स के लिए SPU मंडी ने किया काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या                                                                                   

बीएड कोर्स में काउंसलिंग के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले राउंड की काउंसलिंग 16 से 21 अगस्त तक एसपीयू से एफिलिएटिड 15 कॉलेजों में होगी। काउंसलिंग की यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होगी। यह जानकारी सरकार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो ललित कुमार अवस्थी ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

उन्होने बताया कि इस बार बीएड कोर्स में सरदार पटेल युनिवर्सिटी 1600 सीटों पर यह काउंसलिंग करने जा रही है। जिसमें विभिन्न संकायों के लिए 2435 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद खाली रह गई सीटों को दूसरे राउंड की काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। जिसकी तिथी भी एसपीयू द्वारा जल्द निर्धारित कर दी जाएगी। काउंसलिंग से संबंधित तमाम जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

वहीं कुलपति ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि पिछले दिनों शिमला में राज्यपाल हिप्र ने प्रदेश की 6 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ बैठक की है। एसपीयू से इस बैठक में उन्हें भी भाग लेने का मौका मिला। बैठक में राज्यपाल ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर चर्चा की। इसके अलावा बैठक में यूनिवर्सिटी में होने वाली अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...