वन अकादमी सुन्दरनगर में उप वन राजिक के 4वें बैच का दीक्षांत समारोह सम्पन्न

--Advertisement--

37 वन प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक उतीर्ण किया कोर्स।

सुन्दरनगर – अजय सूर्या

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर में “उप वन राजिक का तीन माह का प्रशिक्षण कोर्स” (4वां बैच) का विधिवत् दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ जिसमें अजीत ठाकुर भा0व0से0 मुख्य अरण्यपाल, (वन वृत मण्डी) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

तीन माह के इस प्रशिक्षण में हिमाचल प्रदेश के 13 वन वृतों एवम् वन वृत वन्यप्राणी से 37 पुरूष प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया। इस प्रशिक्षण कोर्स में प्रथम स्थान पर‌ अरूण कुमार, द्वितीय स्थान पर सुनील कुमार तथा तृतीय स्थान पर कुशाल चन्द रहें।

इसके अतिरिक्त इस अवसर पर मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष कनिष्ठ श्रेणी में प्रथम, द्धितिय एवम् तृतीय स्थान पर क्रमशः हुक्म चन्द, अरूण कुमार, विरेंन्द्र कुमार और वरिष्ठ श्रेणी में प्रथम, द्धितिय एवम् तृतीय स्थान पर क्रमशः कुशाल चन्द, राजीव कुमार और नन्द लाल रहें। साथ ही खेल कुद प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें कनिष्ठ श्रेणी में हुक्म चन्द व वरिष्ठ श्रेणी में कुशाल चन्द सर्वश्रेष्ठ रहें।

दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ भव्य परेड व मुख्य अतिथि को सलामी के साथ शुरू हआ। मुख्यातिथि ने सभी उर्तीण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व मैडल से नवाजा। अपने सम्बोधन में मुख्यतिथि ने नव प्रशिक्षित उप वन राजिकों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में लोगों की भलाई व वनों के सरक्षण हेतू सवेंदनशील नजरिये के साथ कार्य करें।

आप देशवासियों की उम्मिदों पर कितना खरा उतरते हैं इसी से आपकी सफलता को आंका जायेगा। सीखना एक सतत प्रक्रिया है और आप यहां से जाने के बाद भी अपने ज्ञान को बढ़ाते रहेंगे और अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने प्रशिक्षुओं के अनुशासन की सराहना की तथा शत प्रतिशत परिणाम की बधाई दी।

इससे पहले सुभाष चन्द पराशर, भा0व0से0, संयुक्त निदेशक ने हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर, द्वारा संस्थान की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही चतुर्थ उप वन राजिक प्रशिक्षण कोर्स के सभी प्रशिक्षुओं को बधाई दी।

ये रहे उपस्थित

समारोह में संदीप कुमार, पीयूष कुमार एवं दवेन्द्र सिंह डोगरा, हि0प्र0व0से0, उप निदेशक और राम प्रकाश अधीक्षक, हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर तथा कमल जसवाल और प्रीति, हि0प्र0व0से0 व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

अमरीका में सबसे बड़ी छंटनी, ट्रंप ने एक साथ निकाल दिए 1000 से ज्यादा कर्मचारी

हिमखबर डेस्क ट्रंप प्रशासन द्वारा संघीय कार्यबल में कटौती के...

आपदा से जूझ रहे हिमाचल के लिए CM सुक्खू ने मांगा जनसहयाेग, खोले राहत कोष के खाते

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में...

भक्तों में खुशी की लहर! खुली नीलकंठ महादेव की पवित्र झील, ‘हर-हर महादेव’ के गूंजे जयकारे

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के उदयपुर से लगभग 50 किलोमीटर...

हिमाचल में बरसात के बीच पहाड़ों पर हिमपात, सुहावना हुआ मनाली का मौसम

हल्के हिमपात से निखरी मनाली सहित लाहुल की ऊंची...