रोहडू के प्राइमरी स्कूल की बच्चियों से छेडख़ानी
शिमला – नितिश पठानियां
रोहडू के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढऩे वाली बच्चियों से छेडखानी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति गांव में बने सरकारी स्कूल में पढऩे वाले दो छात्रों सहित सात छात्राओं से काफी समय से छेडख़ानी कर रहा था। इस शर्मनाक घटना का खुलासा चाइल्ड हेल्पलाइन में दर्ज हुई शिकायत के बाद हुआ है।
पुलिस में यह मामला चाइल्ड हेल्पलाइन शिमला 1098 ग्राउंड फ्लोर एमसी पार्किंग क्रॉसिंग शिमला की लिखित शिकायत पर पंजिकृत किया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन ने अग्रिम कार्रवाई के दौरान बच्चों की काउंसलिंग की, जिसमें बच्चों ने यह खुलासा किया।
पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत गांव के एक व्यक्ति अंशुल भीमटा के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। डीएसपी रोहडू रविंदर नेगी ने मामले की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।