बिलासपुर गोलीकांड : पूर्व विधायक का बेटा पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार, HC से नहीं मिली थी जमानत

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित व पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे पुरंजन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को कोर्ट परिसर के बाहर से पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की है।

बता दें कि मुख्य आरोपी को प्रदेश हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली थी। हाईकोर्ट ने आरोपी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के उपरांत आरोपित को दिनांक 27 जून यानी गुरूवार सुबह 10 बजे तक पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए थे।

डीएसपी मदन धीमान के बोल

डीएसपी मदन धीमान ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह है मामला

बता दें कि बीते 20 जून को बिलासपुर जिला कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े एक युवक पर गोलियां चली थीं। पुलिस की जांच में गोलीकांड का मुख्य आरोपी पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बड़ा बेटा पुरंजन ठाकुर निकला।

इस सम्बंध में बिलासपुर के एसपी विवेक चहल ने पत्रकार वार्ता के जरिये खुलासा किया था। गोलीकांड के मुख्य आरोपी शूटर सन्नी गिल ने पुलिस पूछताछ में पुरंजन का नाम उगलते हुए कबूला था कि उसने सारी साजिश रची थी।

पूछताछ में लुधियाना के रहने वाले शूटर सन्नी ने बताया है कि पुरंजन ने उसे सौरभ पटियाल पर गोली चलाने के लिए बुलाया था। इसके लिए पैसे का लेनदेन भी तय हुआ था। इसमें से कुछ रकम उसे पहले मिल गई थी और कुछ काम होने के बाद मिलनी थी।

पुलिस के हत्थे चढ़े एक और आरोपी सन्नी गिल ने बताया कि जिसने उसे रहने की जगह दी थी। इसमें छात्र अनमोल शर्मा उर्फ गौरव जो अपने पिता के सरकारी आवास में चंगर में रहता है, उसने शूटर को अपने साथ रखा था। 16 जून से शूटर उसके साथ ही रुका था।

इस पर पुलिस ने जब गौरव के पिता के आवास की तलाशी ली तो उन्हें वहां शूटर की जरूरत की सभी चीजें, कपड़े और अन्य वस्तुएं मिलीं। इस मामले में बिलासपुर पुलिस गौरव को भी गिरफ्तार कर चुकी है। गौरव न्यायिक हिरासत और शूटर सन्नी पुलिस रिमांड पर है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...