कोटला – स्वयम
पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण विभिन्न क्षेत्रों के जंगलों में आग लगने की अनेक घटनाएं सामने आ रही हैं। यही नहीं, रोजाना जंगलों में आग लगने की मामलों में इजाफा हो रहा है।
इन आग की घटनाओं से हर दिन करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो रही है। तो वहीं कई बेकसूर जंगली जानवर व पक्षी व अन्य वन्य प्राणी बेमौत मारे जा रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार भी इन वनों को आग से बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।
रजोल पंचायत के साथ लगते गांव फेटी रजोल के जंगल में भयानक आग लग गई यह आग इन्द्र कुमार के आंगन तक पहुंच गई और महेंद्र सिंह, तासा आदि कई घरों को आग से खतरा पैदा हो गया तथा धीरे-धीरे इस आग ने इतना प्रचंड रूप धारण किया कि न जाने कितने हेक्टेयर वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया और न जाने कितनी बेकसूर वन्य प्राणी इसमें मारे गए।
जंगल में आग इतनी ज्यादा लगी थी कि दूर – दूर से भी बड़ी-बड़ी आग की लपटें देखी जा रही थी और चारों तरफ धुएं का गुबार उठ रहा था। जिस कारण आसपास के लोग घटनास्थल के पास पहुंचे और आग लगने की जानकारी वन विभाग व अग्निशमन विभाग ज्वाली को दी।
फायर ब्रिगेड प्रभारी ज्वाली रविंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वन विभाग के कर्मचारी के अलावा आसपास रहने वाले ग्रामीण व युवा वहां पर पहुंच गए तथा आग को काबू पाया।
वहीं रविन्द्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि भीषण गर्मी के चलते जंगलों में आग लग रही है और ग्रामीण आग बुझाने में सहयोग करें।