जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश में विकास कार्य ठप, कैसे पूरे होंगे चुनावी वादे
शिमला – नितिश पठानियां
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव ख़त्म हो गए, आचार संहिता हट गई, लेकिन सरकार अभी तक खामोश है। बस अख़बारों के माध्यम से सरकार के कज़ऱ् पर कज़ऱ् लेने का पता चलता है।
इस महीनें फिर से सरकार ने 1200 करोड़ का कज़ऱ् लिया है। इसी वित्तीय वर्ष में सरकार 2900 करोड़ का कज़ऱ् लें चुकी है, जबकि दिसंबर तक कज़ऱ् की लिमिट 6200 करोड़ रुपए हैं।
लगता है यह सरकार कर्ज के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाकर जाएगी। कर्ज के सहारे चल रही सरकार अपने चुनावी वादे कैसे पूरा करेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट द्वारा तीन करोड़ गऱीबों को आवास देने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र को अक्षरश: लागू करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी थी, वह निर्धारित समय में पूरी होगी। क्योंकि नरेंद्र मोदी की गारंटी हर हाल में पूरी होने की गारंटी है।
प्रदेश सरकार घेरी
जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले फैसले में किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जयराम ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। एक दिन में तीन-तीन लोगों की बेरहमी से हत्या हो रही है।