एचआरटीसी चालकों को चार साल से नहीं मिला रात्रि भत्ता

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

परिवहन निगम के चंबा डिपो में सेवाएं दे रहे चालकों को चार सालों से रात्रि भत्ता नहीं मिला है। रात्रि भत्ता न मिलने के कारण वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

चंबा डिपो में 190 चालक सेवाएं दे रहे हैं। इन चालकों को एक रात्रि का 130 रुपये रात्रि भत्ता मिलता है, लेकिन बीते चार वर्षों से यह नहीं मिल रहा है। चालकों ने कहा कि वे दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं। बावजूद इसके रात्रि भत्ते का भुगतान नही करने से निराश हैं।

चालकों ने बताया कि वे कई बार इस बारे में सरकार और निगम के निदेशक से रात्रि भत्ते का भुगतान करने को लेकर आवाज उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक कहीं से भी राहत नहीं मिली है।

राज्य कार्यकारिणी तकनीकी संगठन के उपाध्यक्ष विवेक गुलेरिया, उपप्रधान ओम शंकर और चालक यूनियन के प्रधान हेम राज ने कहा कि उन्हें रात्रि भत्ते का भुगतान नहीं हो रहा है। महंगाई के इस दौर में चालकों को रात्रि भत्ते का भुगतान न होना चिंता का विषय है।

मेहनत करने के बाद भी उन्हें अपने हक के लिए प्रबंधन और सरकार के समक्ष कई बार मांग उठानी पड़ रही है। चार साल पहले रात्रि भत्ते का भुगतान होता रहा है, लेकिन लंबे समय से रात्रि भत्ते की राशि जारी न होने से चालकों में रोष है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि चालकों को रात्रि भत्ते का भुगतान किया जाए।

आरएम चंबा शुगल सिंह के बोल

उधर, आरएम चंबा शुगल सिंह ने बताया कि कई बार भत्ता देरी से मिलता है। बताया कि यह मामला सरकार और प्रबंधन के ध्यान में है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related