शाहपुर – नितिश पठानियां
पुलिस थाना शाहपुर के तहत लपियाना के समीप बड़ा सड़क हादसा पेश आया है जिसमे एक महिला की दुःखद मौत हो गई है। मृतका की पहचान कांता देवी (55) पत्नी अशोक कुमार निवासी डिब्बर तहसील हारचक्कियां के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताविक लपियाना में महिला ने बाइक सवार से लिफ्ट ली और मनेई की ओर जा रहे थे कि लपियाना के आगे पुल पर बाइक पर बैठी महिला अचानक सड़क पर सिर के बल गिर गई। सड़क पर गिरने की बजह से उंसके सिर में गहरी चोट लग गई ओर काफी खून वह चुका था।
बाइक चालक ने एक कार को रोका। जिसमे महिला को लपियाना अस्पताल ले जाया गया। लपियाना अस्पताल में मौजूद डॉक्टर की ट्रेनिंग होने की बजह से कोई डॉक्टर मौजूद नही था। हालत को नाजुक देख अस्पातल में मौजूद कर्मचारियों ने घायल महिला शाहपुर अस्पताल भेज दिया।
जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस थाना शाहपुर की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँची व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
थाना प्रभारी शाहपुर इंस्पेक्टर सुरजीत राणा के बोल
थाना प्रभारी शाहपुर इंस्पेक्टर सुरजीत राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला की सड़क हादसे में मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। जिसके बाद मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बाइक चालक का मेडिकल करवाया जाएगा। मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।