पालमपुर – बर्फू
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के मोलग गाँव में 69 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में उच्च रक्त चाप के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर में लाभार्थीयों के लैब टेस्ट जैसे की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच इत्यादि किये गये।
इस दौरान स्वास्थ्य मेले में आयुष, खेल व लॉ मंत्री माननीय यदविंदर गोमा मौजूद रहे। उन्होंने द हंस फाउंडेशन द्वारा लाभार्थियों को दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रशंशा की और मोबाइल मेडिकल इकाई का व्योरा लिया।
चिकित्सक ने लोगों को उच्च रक्तचाप के बारे में बताया। उन्होंने बताया की उच्च रक्तचाप कैसे बढ़ता या कम होता है और इस बीमारी के दौरान क्या -2 सावधानियां वर्तनी है विस्तारपूर्वक बताया।
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली और बाकी टीम मौजूद रही।