राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवाल्सर एसएमसी कार्यकारिणी ने की अनूठी पहल।
रिवालसर – अजय सूर्या
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सभी बच्चों को बर्दी के रूप में ट्रेक सूट निशुलक बाटें गये व विद्यावय स्टाफ द्वारा +1 में प्रथम द्वितीय त्रितिय (सभी संस्कायों में) आए बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में नियुक्क कितावें बांटी गयी।
स्कूल प्रवन्धन समीति के अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि छठी से नौवीं तक के सभी बच्चो को यह ड्रेस विद्यालय की ओर से मुहिया करवाई गयी है ताकि अभिभावक अपने बच्चों को सुन्दर दिखने के साथ -2 उच्चतम स्तर की शिक्षा दे सकें और बच्चों को पढाई के साथ- साथ अच्छे सस्कारों का भी गहन किया जा सके।
एसएमसी अध्यक्ष कमलेश शमी व प्रधानाधार्मी भाग सिह ठाकुर और समस्त स्टाफ ने बताया कि यह स्कूल हर समय अपनी पारदर्शीता और सेवाभाव के लिए वचनबद्ध है।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य भाग सिंह ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष कमलेश शमी और समस्त विद्यालय स्टाक उपस्थित रहे।

