महिलाओं की 1500 पैंशन योजना लागू आवेदन पत्र भरने संबंधी चुनाव आयोग की अनुमति से कांग्रेस में खुशी भाजपा में मायूसी
डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सूखु सरकार द्वारा महिलाओं को 1500/ प्रतिमाह पैंशन योजना को लेकर जो आवेदन पत्र भरने पर भाजपा की मांग पर आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग ने जहां एक ओर रोक लगा दी थी।
वहीं पर दुसरी ओर सूखू सरकार के अनुरोध उपरांत अब चुनाव आयोग द्वारा महिला पैंशन योजना के एवज में आवेदन पत्रों को भरने की फिर से जो अनुमति प्रदान की गई है। उससे जहां भाजपा खेमे में मायूसी एवं खलबली मच गई है जबकि वहीं पर कांग्रेस पार्टी की सूखु सरकार इसे वोटों के रूप में एक उपलब्धि मान रही है।
राणा ने कहा कि चुनाव आयोग की रोक के उपरांत महिलाओं में भी 1500/ रुपए पैंशन योजना को लेकर जो असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। अब चुनाव आयोग द्वारा पैंशन संबंधी आवेदनों को भरने की अनुमति उपरांत महिलाएं पैंशन प्राप्ति को लेकर फिर उत्साहित होने लगी हैं और इस कारण महिलाओं के वोट प्रतिशत का झुकाव भाजपा की बजाय कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।