अटल टनल के आगे बनेगी एक और टनल, 12 महीने लेह जाना होगा संभव

--Advertisement--

मंडी, 11 मार्च – अजय सूर्या

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार अटल टनल के आगे शिंकुला दर्रे के नीचे एक टनल का निर्माण करने जा रही है, ताकि लेह को 12 महीने शेष भारत के साथ जोड़ा जा सके। यह बात उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टिहरा में भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की सरहदों की सुरक्षा मजबूत हुई है। सीमाओं पर एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, टनलों का निर्माण किया जा रहा है और रेलवे ट्रैक बिछाए जा रहे हैं। कांग्रेस जिस गरीबी को हटाने के झूठे नारे देती थी, उस गरीबी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वास्तविकता में हटाकर दिखाया है। उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आहवान करते हुए देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात भी कही।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार थी तो कभी भी पैसों की कमी नहीं आई। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार बनी तो शुरूआत से ही पैसों की कमी का रोना शुरू कर दिया। पहले पैसों के लिए रोते रहे अब विधायकों के लिए रो रहे हैं।

उन्होंने 1500 रुपए की योजना पर तंज कसते हुए कहा कि अगर यह योजना सरकार बनते ही शुरू हो जाती तो प्रत्येक महिला को अब 21-21 हजार मिल चुके होते। चुनावों के दौरान 1500 देने के जो फार्म कांग्रेस ने भरवाए थे वो फार्म बाद में कूड़े के ढेर में फेंके गए। अब फिर से फार्म भरवाए जा रहे हैं और इन्हें भी कूड़े के ढेर में ही फेंका जाएगा।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर उनके साथ धर्मपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे रजत ठाकुर और भाजपा नेत्री वंदना गुलेरिया सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...