हिमखबर डेस्क
जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनी में नौकरी हासिल करने का मौका है। रोजगार कार्यालय चंबा ट्रेनी के 15 पद भरेगा। इसके लिए बेरोजगार युवाओं को आवेदन करना होगा। इसके लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है।
प्रदेश कौशल विकास निगम से प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवा भी इसके लिए पात्र रहेंगे। चयनित युवाओं को बद्दी स्थित कंपनी में नौकरी मिलेगी। बेरोजगार युवा अधिक जानकारी के लिए 01899-222209 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने दी।