मंडी – अजय सूर्या
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता ने अभी अब ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है पंड़ित ने जोर देकर कहा कि मोदी कि न्यू बीजेपी की सत्ता की चाबी है ईवीएम उन्होंने कहा की बीजेपी को वोट जनता नहीं डालती सब ईवीएम मशीन का खेल है !
एन के पंड़ित ने देश के लोगों को बताते हुए कहा कि ईवीएम को बनाने वाली दो कंपनियां है और दोनों ही सरकारी कंपनियां है एक कम्पनी बंगलुरु कि है जिसका नाम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमटेड है और दूसरी कंपनी हैदराबाद कि है जिसका नाम इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमटेड है और अब सवाल है कि ईवीएम को बनाता कौन है ईवीएम को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार, परवाणू ऊर्जा मंत्रालय के सरकारी इंजीनियर बनाते हैं कुल मिलाकर ईवीएम को सरकारी कंपनियां बनाती हैं जो सरकार के इशारे पर काम करती हैं !
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील कि हैं कि वो ईवीएम से चुनाव ना लड़ने का ऐलान करें इसके लिए इंडिया गठबंधन कि सभी 28 पार्टियों ने तो एक प्रस्ताव पास कर चुनाव आयोग को दिया है पर देश कि जनता जानती है कि चुनाव आयोग तो केन्द्र सरकार के इशारे पर नाचता है ऐसे में चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं कि जा सकती !
एन के पंड़ित ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधान सभा के चुनाव पुरे देश में ईवीएम से नहीं बैलट पेपर से चुनाव करवाने कि चुनौती केन्द्र कि मोदी सरकार को दी है ! मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने कहा कि इंडिया गठबंधन कि जल्द ही सीट शेयरिंग जल्द हो जाएगी इंडिया गठबंधन 350 सीट जीतेगी और बीजेपी का NDA गठबंधन नहीं अण्डा गठबंधन को सत्ता से बाहर करेंगे !
एन के पंड़ित ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जबाब देते हुए कहा कि बीजेपी हिमाचल में गारंटी को लेकर अनाप सनाप व्यान देकर अपने अस्तित्व कि लड़ाई लड़ रही है जबकि हिमाचल के लोकप्रिय जन नायक मुख्यमन्त्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हिमाचल कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों को दी हुई गारंटियों को लेकर गंभीर हैं तथा चरणबंध तरीके से सभी गारंटी पूरी होगी !
तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि वो अपना कुनबा संभाले क्योंकि बीजेपी हिमाचल कि चारों सीटें हारेंगी इसका आभास पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, तथा बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी मालूम हैं कि अब बड़बोली फ्लॉप अभिनत्री बीजेपी कि लाड़ली कंगना रनौत भी बीजेपी कि डूबती हुई नैया को पार नहीं लगा सकती क्योंकि देश में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि कोई लोकप्रियता नहीं हैं बीजेपी कि सत्ता कि चाबी ही ईवीएम हैं पर अब ये ईवीएम का खेल जल्दी ही ख़त्म होगा इसके लिए इंडिया गठबंधन एक जुट हैं !
एन के पंड़ित ने स्पष्ट शब्दों में बीजेपी पर शब्दबाण कि बौछार करते हुए कहा कि 2014 में बर्तमान प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी सुबह 9 बजे के सूरज थे फिर 2019 में मोदी जी दोपहर 2 बजे के सूरज थे पर अब बीजेपी को ये नहीं भूलना चाहिए कि 2024 में मोदी जी रात 6 बजे के डूबते हुए सूरज है और कांग्रेस समर्थित इंडिया गठबंधन एक चमकता हुआ सूरज है !