लंज – निजी संवाददाता
शाहपुर के चंगर क्षेत्र के तहत रानीताल -32 मील माँर्ग पर लोक निर्माण विभाग उपमण्डल लंज की लापरवाही का खमियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ा।
लंज के समीप गज पुल के साथ लगते गड्ढों के कारण एक स्कूटी सवार दम्पति दुर्घटना ग्रस्त हो गए। जिसमें स्कूटी पर सवार महिला को गम्भीर चोटे आई जिसकी बजह दुःखद मौत हो गई।
मृतका की पहचान शीला देवी (61) निवासी गुब्बर के रूप में हुई हैं। जानकारी के अनुसार मृतका शीला देवी व उनके पति अशोक कुमार बुधवार शाम जब लंज से घर की ओर आ रहे थे कि पुल के साथ लगते गड्ढे में स्कूटी का टायर फंस गया।
जिससे स्कूटी पलट गई व उनकी पत्नी को चोटें आई उनको लेकर प्राथमिक उपचार के लिए लंज पहुंचे लेकिन जब उपचार न मिला तो उन्हें घायल अवस्था मे बाला जी अस्पताल काँगड़ा ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं आज मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने इसका जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग को ठहराते हुए कहा कि अगर पुल के साथ लगते गड्ढों को समय पर भरा जाता तो आज के अप्रिय घटना न होती।
उन्होंने बताया कुछ समय पहले भी पुल की शुरुआत में इस पड़े गड्ढे में महिला का पैर फंस गया था ओर टूट गया था। आज तक कई प्रशासनिक अधिकारी इस पुल से गुजरते है लेकिन इन पड़े गड्ढों पर किसी की नजर नहीं पड़ी।
उन्होंने प्रसासन व विभाग से मांग उठाई है कि इन गड्ढों को टायरिंग कर दुरुस्त किया जाए ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो। वहीं महिला की दुःखद मृत्यु पर विधायक केवल पठानिया ने गहरा शोक प्रकट किया।