काँगड़ा – राजीव जस्वाल
डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में गुसाए मरीज के परिजनों ने आपरेशन थिएटर के शीशे तोड दिए। एक महिला मरीज अस्पताल में एडमिट थी, जब उसे आपरेशन थिएटर लाया गया, तो उसे मृत घोषित किया गया, जिसके बाद उस मृत महिला के साथ आए परिजनों ने आईसीयू के मुख्य गेट के शीशे तोड़ दिए।
मृतक महिला के साथ आए लोगों का कहना था कि जब महिला एडमिट थी, तो सही अवस्था में थी, फिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि महिला एकदम मृत घोषित कर दी गई। उन्होंने इसको लेकर लापरवाही का भी आरोप लगाया।
गुस्साए लोगों ने आईसीयू के बाहर हंगामा कर दिया और शीशे के बने दरवाजों के एक शीशे तक को तोड़ डाला। हालांकि अस्पताल के स्टाफ ने इन टूटे कांचों को तुरंत साफ कर दिया है।
लोगों ने आरोप लगाए की आपरेशन के दौरान मरीज के परिजनों को आपरेशन के भारी सामान को भी आपरेशन रूम तक लाने तथा आपरेशन के बाद उस भारी सामान को छोडऩे के लिए भी दबाव बनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह सामान लाना और छोडऩा अस्पताल के वार्ड ब्वाय व अन्य स्टाफ का कार्य है, लेकिन इसे परिजनों से करवाया जाता है।