इंदौरा – मोनू ठाकुर
उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत गांव बसंतपुर में अग्निकांड में एक घर जलकर राख हो गया है। मकान रोशन दीन का था। आग से खड़पोशनुमा छत पूरी तरह जलकर राख हो गई है, वहीं घर के अंदर रखा सारा सामान भस्म हो गया है।
साथ ही आठ तोले सोना, 95000 रुपए की राशि सहित गेहूं और चावल भी राख हो गए हैं। घर के साथ ही पशुओं के लिए रखी पराली भी जल गई है। रोशनदीन के अनुसार उनके एक पड़ोसी द्वारा खेत में लगाई आग तेज हवा से उनके घर तक पहुंची।
अग्रिकांड के वक्त वक्त घर के अधिकांश मेंबर बाहर काम से गए हुए थे तथा कोशिशों के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पा सके। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा की टीम तथा पटवारी ने मौके पर आकर नुकसान का जायजा लिया है।