सिहुंता – अनिल संबियाल
आज दिनांक 26/09/2023 को आयुष भव कार्यक्रम के तहत आयुष विभाग चंबा उपमंडल टुंडी द्वारा ग्राम पंचायत गरनोटा में निशुल्क बहुदेशीय आरोग्य मेले का आयोजन एस डी एम ओ डा० सुमन की अगुवाई में किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अरुणा कुमारी व उप प्रधान अरुण शर्मा, बी डी सी सदस्य कांता देवी व अन्य प्रतिनिधियों ने आरोग्य मेले को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर लगभग 161 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
डा० सुमन ने बताया की मेले में विभिन्न रोगों की जांच ,निशुल्क रक्त जांच जिसमे रक्ताल्पता व मधुमेह की जांच की गईl इसके साथ ही योग आसन ,मर्म चिकित्सा ,पंचकर्म चिकित्सा ,औषधीय पौधों की जानकारी भी दी गई।
ये रहे उपस्थित
इस मेले में डा० अभिषेक शर्मा , डा० अनुपमा सन्याल , डा० केशव राणा ,फार्मेसी ऑफिसर अनमोल चंदेल,सुनील दत्त,कपिल ठाकुर, शैलजा कुमारी, बच्चन कुमार, नीलम कुमारी, निवेदिता, शुभम, पूर्व प्रधान जगदीश चंद व स्थानीय निवासी मोजूद रहे।