काँगड़ा – व्यूरो रिपोर्ट
17 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण अष्टमी मेलों को लेकर माता बज्रेश्वरी देवी न्यास की बैठक एसडीएम नवीन तंवर की अध्यक्षता में हुई।
एसडीएम ने बताया कि 17 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेलों को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
नवरात्र के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और होम गार्ड की तैनाती की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को लेकर तहसील चौंक से दोमेला चौक तक वन-वे व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा। यात्रियों के बड़े वाहनों को बाईपास मार्ग पर पार्क किया जाएगा।
उन्होंने आह्वान किया कि मेलों के दौरान बाहरी राज्यों से आने श्रद्धालु बरसात के मौसम में खड्ड के करीब न जाएं। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी तैनाती की जाएगी।
स्थानीय लोग भी बाहरी लोगों को खड्ड के किनारे जाने से रोंके। मेले के दौरान मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।