जीप में सोया था बादल, आधी रात को ‘आसमा’, बहा ले गई बाढ़, कुल्लू में तबाही की Photos

--Advertisement--

हिम खबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आसमान से आफत थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार घाटी में बादल फट रहे हैं और फ्लेश फ्ल़ड आ रहे हैं. ताजा मामले में कुल्लू के रायसन में काईस गांव में फ्लेश फ्लड आया है. घटना में एक युवक की मौत और तीन घायल हैं.

जानकारी के अनुसार, रात तीन बजे की यह घटना है. अचानक रायसन के काईस गांव में कोटा नाले में फ्लेश फ्लड आ गया. इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई. लोग घर छोड़कर भागे.

बादल फटने से सड़क किनारे बोलेरो कैंपर गाड़ी बह गई और इसमें सो रहे युवक बादल शर्मा (28) की मौत हो गई. उसके साथ तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. बादल कुल्लू के ही चंसारी गांव का रहने वाला था.

फ्लैश फ्लड के बाद चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर भी मलबा आ गया था और हाईवे बंद हो गया था. लेकिन अब हाईवे को खोल दिया गया है. घटना में 6 गाड़ियों और 03 दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है. काईस गांव में स्कूल में भी मलबा घुस गया है.

कुल्लू में लगातार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कुल्लू से मनाली के लिए सड़क मार्ग लैफ्ट बैंक से खुला है. पतलीकूल से आगे हाईवे पूरी तरह से बंद है.

हिमाचल प्रदेश में सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार से अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट रहेगा. हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 17 जुलाई के लिए भी अवकाश घोषित किया गया है.

कुल्लू के सेऊबाग में बीती रात को 41 एमएम बारिश हुई है. घाटी में लगातार लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...