ज्वाली – अनिल छांगु
उपमंडल ज्वाली के अधीन हरनोटा के डॉ वरुण धीमान का चयन सहायक प्रोफेसर के रूप में हुआ है। डॉ वरुण धीमान का जन्म 3 अक्तूबर 1991 को ओंकार सिंह व सुनीता रानी के घर हरनोटा में हुआ।
डॉ वरुण धीमान की जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता में हुई। उसके बाद राजकीय कॉलेज धर्मशाला में ग्रेजुशन की तथा श्री साईं कॉलेज ऑफ एजुकेशन हमीरपुर से बीएड की। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से इन्वायरनमेंट साइंस में एमएससी की तथा इन्वायरनमेंट साइंस में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से पीएचडी की।
डॉ वरुण धीमान ने दो बार यूजीई नेट क्वालीफाई किया तथा दो बार ही सीटेट और हिमाचल प्रदेश टेट क्वालीफाई किया। अब डॉ वरुण धीमान ने हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन को पास किया है तथा उनका सिलेक्शन बतौर एसिस्टेंट प्रोफेसर हुआ है जिससे समूची पंचायत व परिजनों में खुशी की लहर है।
डॉ वरुण धीमान के पिता ओंकार सिंह ड्राइंग टीचर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा माता सुनीता रानी गृहिणी है। डॉ वरुण धीमान ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।