साहिबाबाद – नवीन चौहान
राजपति मिश्रा टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एसआरके टेक्नाॅलाजी ने आसानी से आरसीसी से हरा दिया।
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरके टेक्नाॅलाजी ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया।
सोहम गर्ग ने 101 गेंदों पर 6 चैाकों और 2 छक्कों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली। शास्वत कोहली ने 55 और मोहित पाल ने 34 रनों की पारी खेली।
पार्थ बाली ने 29 रन देकर 3 और पीयूष चिकारा ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए। 206 रनों का पीछा करते हुए आरसीसी की बल्लेबाजी बिखर गई और मात्र 156 रनों पर सिमट मैच 50 रनों से गंवा बैठी।
विकास चैाधरी ने 37, हेमंत बेशोया ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली। अविनाश थापा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट लिए, मोहित पाल 11 रन देकर 2 और गौरव सरोहा ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
अविनाश थापा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच दिया गया।
ये रहे उपस्थित
इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि स्पोटर्स सन के डायरेक्टर पवन कुमार द्वारा किया गया, इस दौरान फूल चंद्र शर्मा, मनोज माकड़, राजन सेठ, पदम सिंह चैाहान, वीपी विनायक, विजय बिहादुर मिश्रा, राकेश शर्मा, आलोक सेठ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर:
एसआरके टेक्नाॅलोजी: 8/206 ओवर 40, सोहम गर्ग 85, शास्वत कोहली 55, मोहित पाल 34, पार्थ बाली 3/29, पीयूष चिकारा 2/41
आरसीसी: 10/156 ओवर 35.5, विकास चैाधरी 37, हेमंत बेसौया 26 नाबाद, साक्क्ष्य शर्मा 22, अविनाश थापा 4/22, मोहित पाल 2/11, गौरव सरोहा 2/25