गगल – नितिश पठानियां
इलाके में बस से डीजल चोरी की घटना के बाद रात पंचायत इच्छी के बाग टीका में चोर एक घर में घुसे और मुर्गों के बाड़े का ताला तोड़कर आठ देसी मुर्गे चुरा ले गए। इससे मुर्गों के मालिक को करीब पांच हजार रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार इच्छी के बाग टीका निवासी दिलबाग सिंह ने बताया कि वह रात करीब नौ बजे घर में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके घर के पास लोगों ने शोर मचाया। जब वह घर से बाहर गए तो पता चला कि उनके घर की कुछ दूरी पर रखे मुर्गों के बाड़े के ताले टूटे हुए थे और आठ देसी मुर्गे गायब थे।
हालांकि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस में नहीं दी है, लेकिन अपने स्तर पर वह इसकी छानबीन कर रहे हैं। उधर, वार्ड सदस्य कश्मीरी लाल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गांव इच्छी में मुर्गे चोरी होने की यह चौथी घटना है।