चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में सवारियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हड़सर से इंदौरा जा रही निजी बस कीचड़ पर फिसल गई। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे बैरिकेड्स के साथ रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सड़क से नीचे गहरी खाई थी। बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। आज सुबह हड़सर से इंदौरा के अपने दैनिक रूट पर निकली निजी बस प्रंघाला नामक स्थान पर सड़क से फिसल गई। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं लगी है। चालक सुखबीर सिंह व परिचालक ने कहा कि उक्त स्थान पर भारी कीचड़ होने के कारण बस फिसल कर सड़क के किनारे अटक गई।
बस में सवार थे स्कूली विद्यार्थी
घटना के दौरान बस में विद्यार्थी भी सवार थे, जो भरमौर स्कूल व कालेज में पढ़ाई करने के लिए आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क की साफ सफाई न होने के कारण यह हादसा हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने अगर सड़क की सफाई की होती तो ऐसा न होता। मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
खतरनाक है सफर
भरमौर से हड़सर मार्ग काफी खतरनाक है। हालांकि अब मार्ग काफी चौड़ा कर दिया गया है। लेकिन बरसात के दौरान हुए भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा है। बारिश होने पर यह मलबा सड़क पर बिखर जाता है और हादसों का कारण बनता है।