स्थानीय लोगों ने लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ विधायक अर्जुन ठाकुर का किया आभार व्यक्त।
भलाड- शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत 35 सालों से अपनी दयनीय स्थिति को लेकर चर्चा में रहने वाली लव मकड़ाहन सड़क जोकि 1.5 किलोमीटर है। इस संपर्क सड़क की बात करें तो इन दिनों लव मकड़ाहन संपर्क सड़क का निर्माण प्रगति पर है । इस निर्माण कार्य को चलते देखकर स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
गौरतलब है कि दशकों से स्थानीय निवासि, राहगीर व वाहन चालक- परिचालक मिट्टी युक्त लव मकड़ाहन सड़क पर मजबूरन सफर करते आ रहे हैं। वहीं सड़क पर बारिश के दिनों में लोगों का वाहनों के साथ तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था।
अब सड़क निर्माण कार्य को देखकर लग रहा है कि जल्द ही लोगों को पक्की सड़क की सुविधा नसीब होने वाली है। वहीं स्थानीय लोगों ने लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।