हिमखबर डेस्क
राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के निदेशक प्रोफ़ेसर दीपक कुमार बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एमबीए की कुछ सीटों के लिए काउंसलिंग की तिथि 28 अगस्त 2025 तय की गई है।
इच्छुक छात्र एमबीए प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां (मसल) में सुबह 10:00 बजे पहुंच सकते हैं। एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश स्नातक डिग्री के आधार पर होगा।
संस्थान ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में भी पंजीकरण कराया है जो छात्रों को व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा, संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी अच्छा है।