25 प्रभावित परिवारों को चार माह में भूमि आबंटन के साथ मिलेगी नई छत : राकेश पठानिया 

--Advertisement--

नूरपुर, देवांश राजपूत

स्थानीय नगर परिषद के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक शर्मा तथा उपाध्यक्ष रजनी महाजन को एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने आज शनिवार को नगर परिषद हॉल में पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई । वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वंदना पठानिया भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

वन मंत्री ने कहा कि शहर के वार्ड नौ से भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए परिवारों का पुनर्वास उनकी उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इन परिवारों के पुनर्विस्थापन के लिए चार माह के भीतर भूमि आबंटन के साथ 25 नए मकान बना कर दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही रहेगी।

श्री राकेश पठानिया ने सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए 10-10 लाख रुपए के सेल्फ तैयार कर उन्हें सौंपने का आग्रह किया ताकि इसके लिए शीघ्र धन की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने सभी पार्षदों से शहर के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मिलजुल ऐसे कार्य करने का आह्वान किया जिससे नगर परिषद को नई पहचान मिल सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की ताकि बिना किसी रूकावट के विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके।

वन मंत्री ने कहा कि नूरपुर वीरों की भूमि है तथा इसका नाम बदलकर वीरपुर रखने हेतु प्रयास किये जायेंगे।खेल मंत्री ने बताया कि नूरपुर के चौगान में बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य मार्च माह से युद्धस्तर पर शुरू किया जायेगा तथा इस वर्ष दिसंबर माह तक इस कार्य को पूरा करने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंडोर स्टेडियम में बनने वाली 40 दुकानों के निर्माण हेतु टेंडर की प्रक्रिया शिमला में पूरी का जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मार्च माह में न्याजपुर से चौगान तक सड़क पर तारकोल बिछाने के कार्य हेतु धनराशि जारी की जा चुकी है।

घोषणाएं

वन मंत्री ने शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए नगर परिषद को तीन नए ऑटो देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही हर वार्ड के लिए एक-एक नया ऑटो मुहैया करवाया जाएगा। गौरतलब है कि वन मंत्री ने नगर परिषद के लिए इससे पहले दो ऑटो तथा एक ट्रेक्टर भेंट किया था।

ये रहे मौजूद

एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डीएफओ विकल्प यादव, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, पार्षद करनैल सिंह, प्रवेश कुमार, मीनाक्षी तथा शिवानी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पूर्व पार्षद व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...