मंडी – अजय सूर्या
संत निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल 2024 को संपूर्ण भारतवर्ष में मानव कल्याण हेतु रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। संत निरंकारी जोन मंडी ने संत निरंकारी मिशन ब्रांच डडौर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जोनल इंचार्ज आर के अभिलाषी ने किया। शिविर में 200 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
आर के अभिलाषी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन पूरी तरह मानवता को समर्पित मिशन है और सामाजिक उत्थान के कार्यों में निरंतर अपना योगदान दिए जा रहा है। रक्तदान महादान है, इससे कई इन्सानी जिंदगियां बचाई जा सकती है।
निरंकारी जगत के सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था कि रक्त नालियों में नहीं, इंसान की नसों में बहाना चाहिए, उन के द्वारा सन 1986 से शुरू रक्तदान की इस मुहिम एवं महा अभियान में अब तक 13 लाख 32 हजार के लगभग यूनिट रक्त मानवमात्र की भलाई के लिए दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की रहनुमाई में जहां मिशन के भक्त अनुयाई संत समागमों में जन-जन को प्रभु प्राप्ति की प्रेरणा दे रहे हैं, वही ‘नर सेवा नारायण पूजा’ के भाव को आगे रखकर मिशन दिन-रात मानवता की सेवा के प्रति अग्रसर है।