दरकाटी/ ज्वाली, शिवू ठाकुर
तहसील ज्वाली के अंतर्गत गांव दरकाटी की काव्या वर्षा जैसा कि आप सब जानते हैं काव्य वर्षा आज एक ऐसे मुकाम पर हैं जिस बात से हर कोई परिचित है उनकी लिखी कवितायें आज पूरे विश्व में पसन्द की जा रही हैं इसके साथ साथ वर्षा जी ने कहानी लेखन एवम गीत लिखने में भी महारत हासिल है।
कोरोना व लाइफ की अपार सफलता के बाद अब वर्षा जी की लिखी कहानी पर एक और लघु फ़िल्म लगभग बनकर तैयार है। 20 फरवरी को फ़िल्म रीलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म का नाम है द पिल्लो। एक बहुत ही मार्मिक विषय पर बनी यह फ़िल्म समाज के एक ऐसे दर्द को बयां करती है जिसे हर कोई बड़े करीब से महसूस कर सकता है।
इसका निर्देशन किया है एकलव्य सेन जो कि काफी समय से फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं। इसको प्रोड्यूस किया है आशीष वशिष्ठ जी ने अपने प्रोडक्शन टी एच बैक बेंचर के बैनर तले और उनकी दोनों बेटियां इसमें अभिनय कर रही हैं।स्वाति और इशिता दोनों ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने करने जा रही हैं।
अब सबको 20 फरवरी के इंतज़ार है काव्य वर्षा जी ने पत्रकारों को बताया कि उनकी लिखी और भी फिल्में और गानों पर काम इस साल शुरू हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि 2020 कोरोना की वजह से काफी चुनोती पूर्ण रहा लेकिन। अब धीरे धीरे फिर सब सामान्य होने लगा है , और फिर से उन्होंने काम शुरू कर दिया है।