राजीव जस्वाल, धर्मशाला
बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड प्रवेश परीक्षा करवाने जा रहा है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जून को किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने कहा कि राजकीय बहुतकनीकी और निजी बहुतकनीकी में प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश परीक्षा अर्र्थात पैट का आयोजन 20 जून सुबह दस से एक बजे तक किया जा रहा है।
वहीं तीसरे समेस्टर के लिए प्रवेश परीक्षा अर्थात लीट का आयोजन 10 जून को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म अप्रैल अथवा मई में भरी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इन तिथियों के बारे में बोर्ड अलग से सूचना जारी करेगा।