18-44 के लिए सोम, मंगल, बुध तथा अन्यों के लिए वीर,शुक्र,शनि को होगा टीकाकरण

--Advertisement--

18-44 आयुवर्ग के लिए अब सप्ताह में तीन होगा कोविड टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्लाट बुकिंग की नहीं होगी आवश्यकता, ग्रामीण क्षेत्रों टीकाकरण केंद्रों पर ही होगा पंजीकरण

धर्मशाला, 18 जून, राजीव जस्वाल

 

कांगड़ा जिला में अब 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगेगी, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्लाट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है, टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण करने का प्रावधान किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की दिक्कते नहीं आएं जबकि शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए स्लाट बुकिंग एक दिन पहले ही करवानी पड़ेगी।
 

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने बताया कि राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान का विस्तारीकरण करते हुए सभी नागरिकों को कवर करने के लिए पहल की है तथा इस बाबत स्वास्थ्य निदेशालय से निर्देश भी प्राप्त हो गए हैं और संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने कहा कि टीकाकरण सत्र स्थल के बारे में एक दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा इस के लिए भी स्थानीय स्तर पर नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे ताकि स्थानीय स्तर के ग्रामीणों को ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध हो सके।
 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने कहा कि 45 आयु वर्ग से उपर के लोगों को वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। सीएमओ डा गुरदर्शन ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा टीकाकरण केंद्रों को स्कूल या अन्य खुली जगहों पर आयोजित किया जाएगा तथा सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा सके।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान में स्कूल के शिक्षकों, आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारियों का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के सेशन आयोजित किए जा सकें जिससे ज्यादा लोगों को एक दिन में कवर किया जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...