शाहपुर – नितिश पठानियां
पुलिस थाना शाहपुर के तहत एक युवती ने घर पर ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान संचिता समियाल निवासी रेहलु के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के व्यान कलमबद्ध किए।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर इंस्पेक्टर सुरजीत राणा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला भेजा गया है। जहाँ आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उंन्होने बताया कि भारतीय न्याय संहिता 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

