बिलासपुर- सुभाष चंदेल
बाल विवाह एक कुप्रथा है परंतु जिला बिलासपुर में बीते कुछ दिन पहले बाल विवाह का मामला सामने आया है जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से जानकारी मिली की जिला बिलासपुर के विकासखंड झंडुत्ता के एक गांव में नाबालिग की शादी लगभग 10 महीने पहले करवा दी गई थी जिसमें चाइल्डलाइन टीम, बाल विकास परियोजना से पर्यवेक्षिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत एवं पुलिस की सहायता से बच्ची को तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति बिलासपुर के समक्ष आगामी कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है।