शाहपुर- नितिश पठानियां
विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता जितेन्द्र प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपंमडल चड़ी के अन्तर्गत आने वाले गांव चड़ी, डढम्ब, डडियाला, ठारू, भटेच्छ, टुण्डु, ललेटा, थरोट, मैटी, घरोह, बण्डी, सुधेड़, कल्याड़ा, भित्तलू, चमियारा, करेरी, नोहली इत्यादि गांव के लोगों ने बकाया बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं वे 15 फरवरी, 2022 से पहले अपने बिजली के बकाया बिल जमा करवा दें।
उन्होंने बताया कि ऐसा ने करने की स्थिति में बिना किसी नोटिस के बिजली काट दी जाएगी।