15 नवंबर से शुरू होगी हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, विजेता को मिलेंगे 21 लाख

--Advertisement--

15 नवंबर से शुरू होगी हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, विजेता को मिलेंगे 21 लाख

मंडी – अजय सूर्या

15 नवंबर से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। तीन महीनों तक चलने वाली इस क्रिकेट लीग को जीतने वाली टीम को ईनाम के रूप में 21 लाख की राशि प्रदान की जाएगी जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख और मैन ऑफ द सीरिज रहने वाले को भी 5 लाख की राशि ईनाम में दी जाएगी।

इस क्रिकेट लीग का आयोजन सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन द्वारा करवाया जाएगा। फाउंडेशन के संस्थान विवेक कुमार झा ने सात मील स्थित होटल नीलम में आयोजित बैठक के उपरांत बताया कि हर जिले से 32 टीमें इसमें भाग लेंगी और इनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपए रखी गई है।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर है। इसके लिए एक फार्म भरना होगा जोकि आपको फाउंडेशन के सुंदरनगर स्थित कार्यालय से प्राप्त होगा। आप इसके लिए मोबाइल नंबर 7807622422 या ईमेल आईडी wessfindia@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। यदि 32 से अधिक टीमों के आवेदन आते हैं तो फिर उनमें छंटनी की जाएगी और उसी आधार पर 32 टीमों का चयन किया जाएगा।

एंट्री फीस चयन होने के बाद ली जाएगी। हर एक टीम को लीग के तहत 4 से 5 मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। सभी मैच जिला स्तर पर चिन्हित किए गए मैदान में होंगे जबकि जिला स्तर से चयनित टीमों के सभी मैच एचपीसीए के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में ही करवाए जाएंगे। पूरी लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा, जिन्हें दिल्ली और गुडगांव में विशेष कोचिंग दिलवाई जाएगी।

विवेक कुमार झा के बोल 

विवेक कुमार झा ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से शहीदों के परिवारों के लिए फंड एकत्रित किया जाएगा। सारी कलेक्शन का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम पर कार्य करने या फिर उनके परिवारों के उत्थान पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा जो भी धनराशि एकत्रित होगी, उसमें से सीएम रिलीफ फंड को 10 लाख, पुलिस वेलफेयर डोनेशन में 10 लाख, एचपीसीए को 5 लाख और एनसीसी को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था शहीदों के परिवारों के उत्थान के लिए काम करती है। अभी तक इस तरह के 7 कार्यक्रम आयोजित करके 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जा चुका है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर उनके साथ आयोजक हेम राज शर्मा, राकू वालिया, अमित भाटिया और जगदीश कुमार भी मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल बस की चपेट में आई बाइक, सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक दर्दनाक हादसे...

कांगड़ा जिला की चयनित 16 पंचायतों में आयोजित होंगी विशेष ग्राम सभाएं

15-26 नवंबर तक चलेगा अभियान, योजनाओं के जुड़ेंगे पात्र...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

व्यूरो रिपोर्ट बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी वंदना शर्मा...