ऊना – अमित शर्मा
कांगड़ा के देहरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और गगरेट के विधायक राकेश कालिया को खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख ने बम से उड़ाने की धमकी दी है।
राकेश कालिया की शिकायत पर अंब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राकेश कालिया ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:04 बजे उन्हें उनके व्यक्तिगत फोन पर +447537171504 से एक धमकी भरी कॉल आई।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख बताया और कहा कि अगर 15 अगस्त को देहरा के डोगरा मैदान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया या तिरंगा फहराया गया, तो वहां मौजूद सभी भारतीयों को बम से उड़ा दिया जाएगा।
उसने यह भी कहा कि यह उनके संगठन का भारतीयों और भारत के खिलाफ युद्ध का आगाज है। यह संगठन लंबे समय से देश और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है।
इससे पहले भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी के बाजार में खालिस्तान के समर्थन में वॉल राइटिंग की घटनाएं हो चुकी हैं।
थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज के बोल
थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी राकेश सिंह के बोल
उधर एसपी राकेश सिंह ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी गहराई से जांच की जा रही है। फोन कॉल करने वाला कौन था यह जांच के बाद ही पता चलेगा।