नूरपुर, देवांश राजपूत
14वी वाहिनी एनडीआरएफ जसूर में बलजिंद्र सिंह सेनानी के कर कमलों द्वारा केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार(सीपीसी केंटीन) का उद्घाटन किया गया।जिसमें नीरज कुमार ठाकुर,दुतीय कमान के साथ 14वी वाहिनी एनडीआरएफ के अन्य सभी पदाधिकारी भी शामिल थे।
कैम्प में केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के शुभारम्भ से 14वी वाहिनी के पदाधिकारियो के साथ-साथ इलाके में रह रहे सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मियो व उनके परिवारजनों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा।
इसमें बाजार से सस्ते दामों पर जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। उद्घाटन के दौरान सेनानी महोदय द्वारा बताया गया कि भविष्य में इसका ओर विस्तार किया जाएगा।