102, एंबुलेंस में गूंजीं किलकारी, महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म

--Advertisement--

Image

व्यूरो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा में 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। इसका ताजा उदाहरण आज मंगलवार सुबह डाडासीबा में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार गांव बढ़लठोर की गर्भवती मीना देवी (22) को जब अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिवार के सदस्य ने तुरंत 108 को काल कर एंबुलेंस को बुलाया।

सूचना मिलते ही तुरंत सिविल अस्‍पताल डाडासीबा की 108 एंबुलेंस का पायलट सतबीर सिंह ब एमरजेंसी मेडिकल टेक्निशयन (ईएमटी) दिनेश कुमार बढलठोर पहुंचे। उन्होंने गर्भवती महिला को लेकर डाडा सीबा के लिए रवाना हुए ही थे, कि करीब डेढ दो किलोमीटर दूर गांव बढल के पास एंबुलेंस में सफल प्रसव करवाया गया।

अस्पताल ले जाते समय महिला की तबीयत और खराब होने लगी। महिला की हालत देख एंबुलेंस में तैनात एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिनेश कुमार और पायलट सतवीर सिंह ने गांब बढल के पास एंबुलेंस रोककर महिला का एम्बुलैंस के अंदर ही सफल प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को डाडा सीबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, ईएमटी दिनेश कुमार ने बताया महिला का यह पहला बच्चा है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को एंबुलेंस में ही प्रसव पीढ़ा शुरू हो गई थी। उस समय अगर वह लोग नजदीकी अस्पताल के पहुंचाने का प्रयास करते तो शायद जच्चा बच्चा दोनों की जान खतरे में आ सकती थी। मौके की स्थिति को देखते हुए उन्होंने स्वयं ही प्रसव करवाया दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...