100डे टीवी अभियान के अंतर्गत चढ़ी में कैंप का आयोजन।
शाहपुर – नितिश पठानियां
100 डे टीवी अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चढ़ी अंडर ब्लॉक शाहपुर में कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी कविता ठाकुर ने की।
कैम्प में लगभग 233 लोगों ने अपने निक्ष्य आईडी बनवाई। इस दौरान तिब्तियों के टोग लेन हॉस्पिटल धर्मशाला से आए हुए वाहन के माध्यम से 220 लोगों का चेस्ट एक्स-रे किया गया।
इस कैंप में डॉक्टर निखिल जमवाल, स्वास्थ्य सुपरवाइजर अजमेर ठाकुर, वीरेंद्र बलौरिया, अनिल ठाकुर, स्नेह लता, मधुर रानी, रामादेवी, नंदिनी देवी, सीएचओ चेतना काजल, ममता, रुचिका, सिमरन व सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी कविता ठाकुर ने सभी आए हुए लोगों का धन्यवाद किया ब आगामी समय के लिए पुना इस प्रकार का आयोजन करने का भरोसा दिलाया। चढ़ी के समस्त आशा कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर अपना संपूर्ण सहयोग दिया।