देहरा, शीतल शर्मा
देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने सोमवार को शिवनाथ के बरवाड़ा में गायत्री जयंती व निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर शमी का पौधा लगाया।
इस मौके पर निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने अनुष्ठान भी करवाया। होशियार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की विश्व, देश व प्रदेश से खात्मे की कामना शनि महाराज से की है। उन्होंने कहा कि आज वह खुद को सौभाग्य शाली भी मानते है कि उन्हें यज्ञ अनुष्ठान में बैठने का अवसर मिला।
होशियार सिंह ने कहा कि आज उन्होंने शमी का पौधा भी लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह विश्वास है कि शनि महाराज जल्द ही सभी को इस कोरोना महामारी से निजात दिलवाएंगे। वहीं इस मौके पर नादौन के कारोबारी महेश राजन जोशी ने भी मंदिर में अनुष्ठान करवाया व मंदार का पौधा लगाया।
वहीं माँ कामाख्या देवी मंदिर गोहाटी के दीक्षार्थी पंडित अजय शर्मा भी इस मौके पर उपस्थित रहे। पंडित अजय शर्मा ने कहा कि आज गायत्री जयंती व निर्जला एकादशी के मौके पर शनि महाराज के बरवाडा स्थित मंदिर में देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने शिरकत की व हवन अनुष्ठान भी किया।
वहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सूक्ष्म रूप से समारोह का आयोजन किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि इस मौके पर नादौन के कारोबारी महेश राजन जोशी ने भी मंदार का पौधा लगाया।
उन्होंने कहा कि यह पौधा लगाने से भगवान शिव व पार्वती माता खुश होते हैं।उन्होंने कहा कि मंदार के पौधे की जड़ों में भगवान गणेश का वास होता है।
इस मौके पर मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष करनैल पटियाल भी उपस्थित रहे।